‘अमन का पैग़ाम‘ आज एक कसौटी की शक्ल अख्तियार कर चुका है। कोई भी नफ़रत फैलाने वाला इस ब्लॉग पर नहीं आता है और अगर आ भी जाए तो ‘अमन का पैग़ाम‘ के साथ दो क़दम भी नहीं चल पाता। बहुत बड़े समझे जाने वाले बहुत से नाम ऐसे हैं जो कि यहां कभी नज़र ही नहीं आए।
सय्यद मुहम्मद मासूम साहब को ब्लॉग जगत में एस. एम. मासूम के नाम से जाना जाता है। वह ख़ुद तो मुंबई में रहते हैं लेकिन उनका दिल जौनपुर में रहता है। जौनपुर से अपना ताल्लुक़ क़ायम रखने के लिए उन्होंने ब्लॉग भी बनाया है और एक वेबसाइट भी बनाई हुई है, जिन पर जौनपुर के मंदिर-मस्जिद से लेकर जौनपुर की मूली और मिठाई तक के बारे में जानकारी मिल जाती है।
इसके बावजूद ब्लॉग जगत में उनकी पहचान ‘अमन के पैग़ाम‘ की वजह से है।
हालांकि ब्लॉग तो उनके कई हैं
1. हक़ और बातिल
2. बेज़बान
3. ब्लॉग संसार
और इसके अलावा कई वेबसाइट्स भी हैं और यू ट्यूब पर अमन पैग़ाम टी. वी. भी है।
इसके बावजूद जब भी जनाब मासूम साहब का नाम लिया जाता है तो उनके नाम के साथ ‘अमन का पैग़ाम‘ ब्लॉग ही याद आता है।
आखि़र इसकी वजह क्या है ?
यह जानने के लिए देखें निम्न लिंक :
http://www.hamarivani.com/user_profile.php?userid=692&blog_id=1001
शनिवार, 9 जुलाई 2011
सुव्यवस्था सूत्रधार मंच का गठन
नई दिल्ली : आशुतोष { BBS NEWS } गूगल द्वारा शुरू की गयी ब्लॉग की व्यवस्था ने अपने विचारो को व्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम दिया है. एक तरफ जहा निजी ब्लॉग बनाकर लोग अपनी अभिव्यक्ति करते हैं. वही साझा मंच बनाकर भी कई लेखक एक जगह अपने विचार रखते हैं. ब्लॉग जगत ऐसा ही एक नया आयाम प्रस्तुत करने के लिए "सुव्यवस्था सूत्रधार मंच" नाम के एक नए सामूहिक मंच का गठन हुआ है ..यह पहला विषय आधारित मंच है ..मंच के अनुसार एक आदर्श सामाजिक,राजनैतिक ,आर्थिक एवं धार्मिक व्यवस्था क्या हो सकती है? इस सम्बन्ध में विचार विमर्श सुझाव शोध करने एवं वर्तमान व्यवस्थाओं की विशेषताओं तथा त्रुटियों के बारे में अध्ययन करने,तथा तथ्यपरक अनुसन्धान एवं एक आदर्श व्यवस्था की रूपरेखा निर्धारित करने के प्रयासों का साझा मंच के रूप में स्थापित करने की परिकल्पना है ..यह मंच अभी एक दो दिनों पहले ही प्रकाश में आया है. पर अपने विचारो को लेकर चर्चा में आना शुरू हो गया है. इस मंच पर बिना किसी भेदभाव के उन सभी लोंगो को शामिल किया जा रहा है. जो देश के हालात के प्रति चिंतित है. उम्मीद जताई जा रही है की यह मंच ब्लॉग जगत में शीघ्र ही अपना एक अलग स्थान बनाने में कामयाब होगा. अभी इस मंच के प्रबंध मंडल का गठन नहीं हुआ है ..
हालाँकि इस मंच सेनिम्नलिखित लेखक जुड़कर अपना योगदान देना शुरू कर दिए हैं.
हल्ला बोल के संचालक मंडल का गठन
हल्ला बोल के संचालक मंडल का गठन
नई दिल्ली/आशुतोष {बीबीएस न्यूज़} करीब तीन माह पूर्व ब्लॉग जगत में एक ऐसे ब्लॉग का शुभारम्भ हुआ जिसे लोग हल्ला बोल के नाम से जानते हैं. यह विशुद्ध रूप से देशभक्त हिन्दुओ का साझा मंच है. हल्ला बोल ने कौशलेन्द्र जी को इस मंच का अध्यक्ष चुना, तत्पश्चात उन्होंने अपनी टीम का गठन करके मंच की धारा को आगे बढ़ाने का मकाम शुरू कर दिया है.
बता दे की ब्लोगिंग-पत्रकारिता के एक दो मंच मैंने और भी देखें हैं जिनका नाम लेना उचित नहीं है..उनका अनुसरण भी किया मगर मैंने देखा की उसमे कुछ समूह विशेष के लोगों एवं ब्लोगर्स या उनके सुर में सुर मिलाने वाले ब्लोगर्स का महिमामंडन और निरर्थक पत्रकारिता से आगे ज्यादा कुछ नहीं दिखता..एक दो पोस्ट अच्छी मिली मगर आकड़ों के लिहाज से निरर्थक पोस्टों की भरमार है... हल्ला बोल की टीम में निम्नलिखित लोग शामिल किये गए हैं.
नई दिल्ली/आशुतोष {बीबीएस न्यूज़} करीब तीन माह पूर्व ब्लॉग जगत में एक ऐसे ब्लॉग का शुभारम्भ हुआ जिसे लोग हल्ला बोल के नाम से जानते हैं. यह विशुद्ध रूप से देशभक्त हिन्दुओ का साझा मंच है. हल्ला बोल ने कौशलेन्द्र जी को इस मंच का अध्यक्ष चुना, तत्पश्चात उन्होंने अपनी टीम का गठन करके मंच की धारा को आगे बढ़ाने का मकाम शुरू कर दिया है.
बता दे की ब्लोगिंग-पत्रकारिता के एक दो मंच मैंने और भी देखें हैं जिनका नाम लेना उचित नहीं है..उनका अनुसरण भी किया मगर मैंने देखा की उसमे कुछ समूह विशेष के लोगों एवं ब्लोगर्स या उनके सुर में सुर मिलाने वाले ब्लोगर्स का महिमामंडन और निरर्थक पत्रकारिता से आगे ज्यादा कुछ नहीं दिखता..एक दो पोस्ट अच्छी मिली मगर आकड़ों के लिहाज से निरर्थक पोस्टों की भरमार है... हल्ला बोल की टीम में निम्नलिखित लोग शामिल किये गए हैं.
संरक्षक - श्री हल्ला बोल जी
अध्यक्ष - कौशलेन्द्र जी
सम्पादक -श्री हंसराज सुज्ञ जी
सह सम्पादक - श्री हरीश सिंह जी
तकनीकी सम्पादक - श्री ब्लॉग तकनीक जी एवं श्री दिवास दिनेश जी
प्रचार-प्रसार अधिकारी - श्री प्रतुल वशिष्ठ जी
हालाँकि हल्ला बोल कौन है इस बारे में अनिश्चितता बनी हुयी है. पर पिछले दिनों चैट द्वारा हुयी बात चीत में उन्होंने बताया की हल्ला बोल व्यक्ति नहीं एक विचार है. आज जिस प्रकार हिन्दुओ पर कीचड़ उछाला जा रहा है. वह नितांत गलत है. मैं यह मैं नहीं कहता की मुसलमान देशभक्त नहीं होते पर उनकी संख्या बहुत ही कम है. कुछ लोग इस देश को इस्लाम मय देखना चाहते हैं. जिसे हम बर्दास्त नहीं कर सकते. कहा की यह हमारी उदारता है की हम अतिथि को देव मानकर सत्कार करते है पर जो लोग हमारे सत्कार को कायरता समझते हैं. उन्हें मुहतोड़ जवाब देने की आवश्यकता है. आज हर तरफा से भारतीय संस्कृति व परमपराओ का अपमान किया जा रहा है. इसके लिए सभी हिन्दुओ को एकजुट होने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा की हम मुस्लिम विरोधी नहीं है. पर अपने स्वाभिमान की रक्षा करना हमारा दायित्व है. जो सवाल इस मंच के माध्यम से उठाये जा रहे हैं. यदि उन पर किसी को आपत्तिया है तो अपने विचार रख सकता है. हमने बाबर और लादेन के समर्थको को दूर रहने को कहा है. अशफाकुल्लाह खान, वीर अब्दुल हमीद, डॉ. एपीजे कलाम के समर्थको को नहीं. कहा की हमें अफ़सोस है इन्हें मानने वाले रह ही नहीं गए है. हालाँकि उन्होंने साछात्कार देने की बात कही है. जिसे बाद में बात चीत के उपरांत प्रकाशित किया जायेगा.
ब्लॉग पत्रकारिता का सूत्रपात
मित्रो,
आज हर क्षेत्र में मीडिया की दखलंदाज़ी है, तो फिर ब्लॉग की दुनिया में क्यों नहीं, बहुत दिन से मन में एक विचार था की ब्लॉग क्षेत्र में में भी पत्रकारिता का सूत्रपात किया जाय. जो पूरी तरह निष्पक्ष हो, बिना किसी भेदभाव के. और उस विचार को साकार रूप देने में हमें अति प्रशन्नता हो रही है. जब कोई पाठक अपने मनपसंद विषय को खोजना चाहता है तो उसे आसानी से नहीं मिल पाते. बहुत से ब्लोगरो को मैंने देखा है की वे "नाम बड़े और दर्शन थोड़े" की कहावत चरितार्थ करते हैं. ब्लॉग जीवन में प्रवेश के दौरान मुझे बहुत कुछ आप लोंगो से सीखने को मिला, मैंने देखा की बहुत से ऐसे ब्लोगर है जो बहुत ही बढ़िया लिखते हैं पर उन्हें पढने वाला कोई नहीं है. कारण यही है की पाठक आसानी से उनके ब्लॉग पर पहुँच नहीं पाता और उसे मनपसंद सामग्री नहीं मिल पाती. इसका एक कारण मैंने और भी देखा बहुत से लेखक जो लिखते बहुत अच्छा हैं पर वे सही लेबल नहीं लगते जिससे सर्च इंजन उस विषय सामग्री को खोज नहीं पाता. उन्ही सब समस्याओ के आंशिक निदान में यश मंच सहायक बन सकता है. आप के सहयोग से हम वह विषय सामग्री BBs न्यूज़ के माध्यम से यहाँ पर देंगे ताकि पाठक आसानी से अपने मनोवांछित ब्लॉग पर जा सके.
बीबीएस न्यूज़ में वे लेखक शामिल हो सकते हैं जो निष्पक्ष होकर ब्लॉग की पत्रकारिता को नया आयाम दे सके. नियम देंखे....
१. इस मंच पर कविता, कहानी, लेख आदि प्रकाशित नहीं होंगे.
२. ब्लॉग भ्रमण के दौरान आपको लगे की किसी ब्लॉग की सामग्री पाठको के लिए लाभप्रद है तो उसे समाचार की भाषा में यहाँ प्रकाशित किया जायेगा.
३. किसी भी ब्लोगर के बारे में व्यक्तिगत समाचार भी लिखे जा सकते है पर सत्यता होनी अनिवार्य है.
४. यदि किसी ब्लोगर के लेख आपको किसी विशेष मानसिकता से ग्रसित लगते हैं तो उसके बारे में भी निष्पक्ष होकर लिख सकते हैं. किन्तु प्रमाण के साथ.
५. किसी के निजी जीवन से कोई सरोकार नहीं रखा जायेगा. यह ब्लॉग पत्रकारिता है लिहाजा हमारा आधार सिर्फ ब्लॉग ही होगा.
६. इस मंच से जुड़ने वाले पत्रकार अपने ब्लॉग जीवन का निजी अनुभव, संस्मरण, परिचर्चा, ब्लॉग समीक्षा, लेख समीक्षा, ब्लॉग लेखक का जीवन परिचय एवं हिंदी लेखन में उसका योगदान जैसे विषयों को चुन सकते हैं.
सबसे आवश्यक.... यह बात हमेशा याद रखे, बहुत से हमारे ब्लॉग लेखक बंधू है जो प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर हमेशा बिकाऊ व भ्रष्ट होने का आरोप लगाते रहते है., वहा पर मीडिया को विज्ञापन निति के चलते कही कही झुकना पड़ता है, पर यहाँ आपको स्वच्छ पत्रकारिता की नीव रखनी है. जो भी लिखे निष्पक्ष होकर बिना किसी भेदभाव के निडर होकर. यदि आपको लगता है की आप ब्लॉग की निष्पक्ष पत्रकारिता को नया आयाम दे सकते है तो आपका सहर्ष स्वागत है.
नागरिक पत्रकार बने.....
ब्लॉग पत्रकारिता के नवसृजित परिकल्पना को साकार रूप देकर सफलता के शिखर पर पहुँचाने में यदि कोई सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है तो वह पाठक समुदाय, निश्चित रूप से पाठक ब्लॉग लेखको के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है. पाठक बंधुओ से निवेदन है की जब आप किसी ब्लॉग पर लेख को पढ़ते हैं तो कुछ न कुछ विचार आपके मन में अवश्य उपजते है, कोई ब्लॉग आपको अच्छा लगता है तो कोई बकवास, या फिर उस ब्लॉग लेखक को सलाह देना चाहते है पर दे नहीं पाते. जो कार्य ब्लॉग लेखक करते है वह आप इस मंच से जुड़कर कर सकते हैं. आप ब्लॉग नहीं लिखते तो क्या हुआ ब्लॉग पत्रकारिता सहज रूप से कर सकते हैं. आप मेल द्वारा अपना समाचार मेल द्वारा भेंजे, नियमानुसार होने पर उसे प्रकाशित किया जायेगा. यदि आप नियमित रूप से लिखना चाहते है तो आपको ब्लॉग पत्रकार भी बनाया जा सकता है, ताकि अपने समाचार आप खुद प्रकाशित कर सके.
ब्लॉग पत्रकारिता के नए सूत्रपात में अपना योगदान देने के लिए हमें मेल भेंजे.......... blogkeshri@gmail.com
आपका -- Harish singh
नोट : ध्यान रखे, यह ब्लॉग खबरों को लेकर पूर्ण रूप से निष्पक्ष रहेगा. यदि कोई लेखक किसी ब्लॉग या ब्लोगर के बारे में अपने विचार रखना चाहता है और अपना नाम प्रकाशित नहीं करना चाहता तो वह खबर प्रमाण और तथ्यों के आधार पर भेजे, उसे हम प्रकाशित करेंगे, आप के सुझाव का हम स्वागत करेंगे.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)