शनिवार, 15 अक्टूबर 2011
अंदाज ए मेरा: वेलडन बंगाल टाईगर......
अंदाज ए मेरा: वेलडन बंगाल टाईगर......: मान गए आपको। जज्बा हो तो ऐसा। आपके जज्बे को देखकर लगता है कि आपको बंगाल टाईगर ऐसे ही नहीं कहा जाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री...
गुरुवार, 13 अक्टूबर 2011
ये ख़ास आदमी जो देश को रोज लहू में डुबोता है
ये ख़ास आदमी जो देश को रोज लहू में डुबोता है
कहते हैं फिर भी ख़ास आदमी को स्ट्रेस बहुत होता है!
बड़ी मुश्किलों से जो हाथ हर एक खेत जोतता है
सोना बोकर भी इस आदमी का हाथ तंग ही होता है!
क्या ऐसे ही लोगों से होगा वतन का भाल ऊँचा यारों
किसी के हाथ में लाठी है,किसी के हाथ में लोटा है!
पता नहीं कौन-सी मिट्टी का बना हुआ है आम आदमी
देश चढ़ रहा है तरक्की की सीढ़ियाँ और ये मनहूस रोता है!
इस ख़ास आदमी की ताक़त और गरूर को तो देखिए जनाब
जिसे काट डाला है अभी इसने,उसी के लहू में हाथ धोता है!
अब कैसे बताऊं तुम्हें कि मैं उसका कौन होता हूँ मेरे दोस्त
बस जब-जब तुम उसे मारते हो तब-तब दर्द मुझे होता है!
तुम्हारे लिए ये हरफ़ ग़ज़ल ना बन सकी हो तो ना ही सही
इस ग़ज़ल का मगर हर इक हरफ़ आम आदमी का दर्द रोता है!
ये सिसकियों की आवाज़ कहाँ से आ रही है ओ खुदारा मेरे
ये कौन है जो कब्र में भी आज तक खून के आँसू रोता है!!
सोमवार, 10 अक्टूबर 2011
अंदाज ए मेरा: अमिताभ बच्चन पिछले जन्म में भी नायक थे....!
अंदाज ए मेरा: अमिताभ बच्चन पिछले जन्म में भी नायक थे....!: महानायक। शताब्दी का नायक। सुपर हिरो। एंग्री यंग मैन। शहंशाह। बिग बी। ना जाने कितने नामों से जाना जाता है अमिताभ बच्चन को। न भूतो न भवि...
सदस्यता लें
संदेश (Atom)