शनिवार, 9 जुलाई 2011

सुव्यवस्था सूत्रधार मंच का गठन


नई दिल्ली : आशुतोष { BBS NEWS } गूगल द्वारा शुरू की गयी ब्लॉग की व्यवस्था ने अपने विचारो को व्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम दिया है. एक तरफ जहा निजी ब्लॉग बनाकर लोग अपनी अभिव्यक्ति करते हैं. वही साझा मंच बनाकर भी कई लेखक एक जगह अपने विचार रखते हैं. ब्लॉग जगत ऐसा ही एक नया आयाम प्रस्तुत करने के लिए  "सुव्यवस्था सूत्रधार मंच"  नाम के एक   नए सामूहिक  मंच का गठन हुआ है ..यह पहला विषय आधारित मंच है ..मंच के अनुसार एक आदर्श सामाजिक,राजनैतिक ,आर्थिक एवं  धार्मिक व्यवस्था क्या हो सकती है? इस सम्बन्ध में विचार विमर्श सुझाव शोध करने एवं वर्तमान व्यवस्थाओं की विशेषताओं तथा त्रुटियों के बारे में अध्ययन करने,तथा तथ्यपरक अनुसन्धान एवं एक आदर्श व्यवस्था की रूपरेखा निर्धारित करने के प्रयासों का साझा मंच के रूप में स्थापित करने की परिकल्पना है ..यह मंच अभी एक दो दिनों पहले ही प्रकाश में आया है. पर अपने विचारो को लेकर चर्चा में आना शुरू हो गया है. इस मंच पर बिना किसी भेदभाव के उन सभी लोंगो को शामिल किया जा रहा है. जो देश के हालात के प्रति चिंतित है. उम्मीद जताई जा रही है की यह मंच ब्लॉग जगत में शीघ्र ही अपना एक अलग स्थान बनाने में कामयाब होगा. अभी इस मंच के प्रबंध मंडल का  गठन नहीं हुआ  है ..
हालाँकि इस मंच सेनिम्नलिखित लेखक जुड़कर अपना योगदान देना शुरू कर दिए हैं. 

1 टिप्पणी:

रमेश कुमार जैन उर्फ़ निर्भीक ने कहा…

अगर पूरा ब्लॉग जगत गंभीर हो जाएगा तब एक बेहतर मीडिया बनकर उभर सकता है. आपका बहुत अच्छा प्रयास है.आपने मुझे इसमें शामिल करके जो मान-सम्मान दिया है. उसका शुक्रगुजार हूँ.मगर फ़िलहाल कुछ निजी समस्याओं के कारण मैं ज्यादा योगदान देने में असमर्थ रहूँगा.