परिचय -
हरियाली तीज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व भारतीय महिलाओं का विशेष त्यौहार है .यह भारत में राजस्थान ,उत्तर प्रदेश और बिहार में विशेष रूप से मनाया जाता है .इस दिन उपवास व् घेवर की मिठाई दोनों का विधान है.ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से माता पार्वती की कृपा से कुवारी कन्या को मनचाहा वर प्राप्त होता है और सुहागन नारियों का सुहाग अमर रहता है . मेहँदी रचाए व् नवीन वस्त्रों को धारण करें भारतीय नारियों की शोभा देखते ही बनती है .झूलों व् हरियाली गीतों से इस त्यौहार की रौनक और भी बढ़ जाती है .सभी भारतीय महिलाओं को ''हरियाली तीज '' की हार्दिक शुभकामनायें .साथ ही सभी ब्लोगर बंधुओं व् बहनों को रमज़ान माह की हार्दिक शुभकामनायें !
शिखा कौशिक
1 टिप्पणी:
AAPKO BHI IN DONO PARV KEE BAHUT BAHUT SHUBHKAMNAYEN.. बहुत सुन्दर सार्थक प्रस्तुति आभार प्रतिभा जी -एक आदर्श
एक टिप्पणी भेजें